आयुष अग्रवाल, SSP जनपद टिहरी गढ़वाल ने किया थाना चंबा परिसर में जन संवाद ।

टिहरी । आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वारा थाना चंबा परिसर में संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापारिक बंधुओं, जन प्रतिनिधि, टैक्सी/बस यूनियन के साथ जन संवाद किया गया।

जिस संबंध में सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से पुलिस संबंधी समस्या एवम सुझाव मांगे गए जिसमे अधिकतर लोगों द्वारा कस्बा चंबा में यातायात समस्या का समाधान एवम बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के संबंध में समस्या एवम सुझाव दिए गए ।

जिस पर SSP द्वारा यातायात समस्या हेतु कस्बा चंबा स्थित स्कूलों के ओपनिंग एवं छुट्टी के समय भारी वाहनों की बाजार में इंट्री बंद व स्कूल प्रबंधकों के साथ समन्वय कर स्कूल की छुट्टी का अलग–अलग समय हेतु थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया।

इसके अतिरिक्त नाबालिकों के दुपहिया वाहन के प्रयोग पर चालान करने एवं बाहरी लोगों के सत्यापन की कार्यवाही और भी बृहद स्तर पर चलाने व होटल ढाबों में भी शराब परोसे जाने के संबंध में समय-समय पर पुलिस चेकिंग कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

मीडिया व सीएलजी मेंबरों के साथ मासिक संवाद किए जाने हेतु थानाध्यक्ष चंबा को निर्देशित किया गया साथ ही उपस्थित गणमान्य अतिथियों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों के संबंध में पुलिस को अवश्य सूचित करे।

जन संवाद के तत्पश्चात एसएसपी सर द्वारा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमे सर्वप्रथम थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, हवालात , भोजनालय, आगंतुक डेस्क, महिला एवं शिशु कल्याण पटल, सीसीटीएनएस, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया जो संतोषजनक पाया ।

लम्बित विवेचना एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

अंत मेंSSP द्वारा थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्यायें एवं सुझाव पुछे गये जिसमें समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *