जंगल में आग लगाने वाले 5 अभियुक्तों के विरुद्ध वन विभाग रुद्रप्रयाग ने कराया अभियोग पंजीकृत।

रुद्रप्रयाग | कोतवाली रुद्रप्रयाग पर वन अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का न्यायालय के समक्ष कराया जा रहा है पेश | वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जखोली रेंज द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पर तहरीर दी गई कि तिलवाड़ा सौंराखाल मोटरमार्ग में मठियाणा देवी मन्दिर के समीप सेफ्टी गार्ड लगाने वाले श्रमिकों द्वारा सड़क के किनारे आग लगाकर छोड़ दी गयी जिससे आग वन क्षेत्र में फैल गयी। आग को बुझाने के उपरान्त स्टाफ द्वारा आग लगाने वालों के बारे में जांच की गयी जांच के उपरान्त वन विभाग की टीम द्वारा 05 श्रमिकों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु.अ.सं. 25/2025 धारा 26(1)(ब) भारतीय वन अधिनियम तथा 326 भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर इन 05 अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1. फैजान पुत्र इसरार निवासी ग्राम सलेमपुर पोस्ट व तहसील अमरोहा, उत्तर प्रदेश।
2. सुहैल पुत्र असगर अली, निवासी ग्राम मुज्जफर पुर तांडा, तहसील कांठ, जिला मुरादाबाद, उत्तर-प्रदेश।
3. हारुन पुत्र अब्दुल वहीद, निवासी ग्राम सलेमपुर पोस्ट व तहसील अमरोहा, उत्तर प्रदेश।
4. सोनी कुमार पुत्र पप्पू कुमार निवासी ग्राम मुज्जफर पुर तांडा, तहसील कांठ, जिला मुरादाबाद, उत्तर-प्रदेश।
5. अमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम सलेमपुर पोस्ट व तहसील अमरोहा, उत्तर प्रदेश।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *