रुद्रप्रयाग | पुलिस कर्मियों में अनुशासन की भावना भरने, शारीरिक दक्षता को बनाए रखने और मानसिक रूप से सतर्क रहने के उद्देश्य से आज रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में साप्ताहिक पुलिस परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने परेड की सलामी ली और मान-प्रणाम ग्रहण किया | परेड का आरम्भ ‘हल्की दौड़’ के साथ हुआ। खास बात यह रही कि स्वयं पुलिस अधीक्षक ने जवानों के साथ दौड़ लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने संदेश दिया कि पुलिस बल के लिए शारीरिक फिटनेस केवल एक ड्यूटी नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए । परेड के दौरान जवानों को टोलियों में विभाजित कर टोलीवार ड्रिल कराई गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों के ‘टर्नआउट’ (वर्दी और साज-सज्जा) का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान:
• विभिन्न प्रकार की ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
• शस्त्राभ्यास के माध्यम से हथियारों के रखरखाव और उनके त्वरित संचालन की दक्षता को परखा गया।
• अनुशासन और समन्वय को परेड का मूलमंत्र बताते हुए त्रुटियों में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
परेड के दूसरे सत्र में पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए एक विशेष सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । परेड के उपरान्त आयोजित इस सत्र में योग प्रशिक्षक दौलत सिंह नेगी द्वारा विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। उन्होने जवानों को मानसिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखने के लिए प्राणायाम और महत्वपूर्ण आसनों का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के बीच तनाव मुक्त रहने के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करना अनिवार्य है। इस अवसर पर सभी ने उत्साहपूर्वक योग की बारीकियों को सीखा । परेड की समाप्ति के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की विभिन्न मदों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइन के रजिस्टरों एवं अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं को अद्यतन (Update) रखने के निर्देश दिए। उन्होंने क्वार्टर गार्ड, बैरक और परिसर की स्वच्छता का जायजा लिया गया । आज की परेड में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर, समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के प्रभारी सहित कुल 100 कार्मिक उपस्थित रहे ।
















Leave a Reply