रूद्रप्रयाग | आम जनमानस को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक करने और समाज में विधिक चेतना फैलाने के उद्देश्य से कोतवाली रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत पुलिस चौकी दुर्गाधार क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत सतेराखाल में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर की अध्यक्षता पायल सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिकों और स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया | विधिक अधिकारों पर जोर – शिविर को सम्बोधित करते हुए श्रीमती पायल सिंह ने उपस्थित जनसमूह को भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों और विभिन्न जन-कल्याणकारी कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विशेष रूप से:
• निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया।
• घरेलू हिंसा और महिला अधिकारों से सम्बन्धित कानून।
• वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण के बारे में जानकारी साझा की।
साइबर सुरक्षा एवं यातायात जागरुकता- शिविर में उपस्थित चौकी प्रभारी दुर्गाधार, श्री देवेन्द्र सिंह ने वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं को ‘डिजिटल ठगी’ से बचने के व्यावहारिक गुर सिखाए। उनके सम्बोधन के मुख्य बिंदु रहे:
• साइबर फ्रॉड: किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी (OTP) साझा न करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना और बैंक डिटेल्स गोपनीय रखना।
• सतर्कता: साइबर ठगी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सूचना देने की अपील।
• यातायात नियम: सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और यातायात नियमों के अनुपालन पर जोर दिया गया।
जनता से संवाद – कार्यक्रम के अंत में पुलिस और विधिक प्राधिकरण के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उचित कानूनी सलाह दी। पुलिस द्वारा विश्वास दिलाया गया कि जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस सदैव तत्पर है ।
















Leave a Reply