रुद्रप्रयाग । पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, अक्षय कोंडे की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने लम्बित अभियोगों की विवेचकवार विस्तृत समीक्षा की और सभी विवेचकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर विवेचनाओं का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए । मुख्यालय स्तर से संचालित अभियानों की समीक्षा करते हुए एसपी ने “ऑपरेशन स्माइल” को और अधिक प्रभावी बनाने तथा गुमशुदा बच्चों व व्यक्तियों की बरामदगी को प्राथमिकता देने को कहा। साइबर अपराधों के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए कि ठगी के प्रकरणों में होल्ड कराई गई धनराशि को विधिक प्रक्रिया के तहत पीड़ितों को वापस दिलाने हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत “पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर नियमित जागरुकता अभियान चलाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
नशा उन्मूलन की दिशा में सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सक्रिय सूचना तंत्र विकसित कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ओवरलोडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग और तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत निरन्तर चेकिंग अभियान चलाने को कहा। गोष्ठी में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी द्वारा माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के नवीनतम दिशा-निर्देशों के बारे में विवेचकों को अवगत कराया गया । इस अवसर पर ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ऋचा कोटियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।
















Leave a Reply