ऊखीमठ । पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे साइबर अपराध जागरुकता अभियान के क्रम में आज थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा विद्या मंदिर ऊखीमठ में छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर और बैनर प्रदर्शित कर लोगों को वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराधों के नए तरीकों (Modus Operandi) के प्रति सचेत किया ।
अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण सावधानियों पर जोर दिया गया:
सोशल मीडिया सुरक्षा: अपने सभी सोशल मीडिया और ईमेल खातों पर ‘टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ (2FA) सक्रिय रखें। किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें । फोन कॉल फ्रॉड (फिशिंग): एआई (AI) तकनीक के जरिए आवाज बदलकर होने वाली ठगी से सावधान रहें। बैंक अधिकारी बनकर मांगी गई ओटीपी (OTP) या पिन साझा न करें । ATM सुरक्षा: एटीएम से पैसे निकालते समय कीपैड को ढक कर पिन दर्ज करें और कार्ड क्लोनिंग (Skimmer) के प्रति सतर्क रहें । ऑनलाइन निवेश में सावधानी: टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर अधिक लाभ का लालच देने वाले ‘इन्वेस्टमेंट ग्रुप्स’ से दूर रहें । रिमोट एक्सेस ऐप्स: अनजान व्यक्ति के कहने पर ‘AnyDesk’ या ‘TeamViewer’ जैसे ऐप डाउनलोड न करें, इससे आपका फोन हैक हो सकता है ।
पुलिस की अपील
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो वह बिना देरी किए गोल्डन ऑवर (घटना के पहले 1-2 घंटे) के भीतर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
”सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरुक करें।
















Leave a Reply