रुद्रप्रयाग | जनपद में ढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे “सड़क सुरक्षा माह“ के अन्तर्गत आज थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा क्षेत्र में व्यापक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । थाना ऊखीमठ की पुलिस टीम ने मुख्य बाजारों, टैक्सी स्टैंडों और सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र होकर स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों और यात्रियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और सुरक्षित सफर के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
अभियान की मुख्य विशेषताएंः
यातायात नियमों की जानकारीः वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने और ओवरस्पीडिंग से बचने के लिए जागरुक किया गया । नशा और ड्राइविंगः थाना प्रभारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ’ड्रिंक एंड ड्राइव’ (शराब पीकर वाहन चलाना) न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी है। ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा लाइसेंस निरस्त करने की कठोर कार्यवाही की जाएगी । व्यावसायिक वाहनों को निर्देशः टैक्सी और बस चालकों को क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने (ओवरलोडिंग) और पहाड़ी मार्गों पर सावधानी से वाहन चलाने के निर्देश दिए गए ।
युवाओं से अपीलः पुलिस टीम ने विशेष रूप से युवाओं को स्टंट ड्राइविंग और मोडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग से बचने की सलाह दी । जनता का सहयोगः जागरुकता अभियान के दौरान पुलिस ने पम्पलेट्स भी वितरित किए और लोगों से अपील की कि वे सड़क पर घायल व्यक्ति की मदद (Good Samaritan) करने के लिए आगे आएं। अभियान में स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी पुलिस का सहयोग किया ।
















Leave a Reply