रुद्रप्रयाग | जनपद की पुलिस ने महिला सम्बन्धी अपराधों और उनकी सुरक्षा के प्रति अपनी संवेदनशीलता दोहराते हुए दो अलग-अलग राजस्व क्षेत्रों से गुमशुदा हुई महिलाओं को सकुशल बरामद कर लिया है। चौकी जखोली पुलिस के कुशल प्रयासों से इन दोनों महिलाओं को उनके परिजनों तक पहुंचाया गया है । राजस्व क्षेत्र बुढना से सम्बन्धित अपराध संख्या 01/25 (धारा 140(3) भारतीय न्याय संहिता) के तहत एक महिला के गुमशुदा रहने व राजस्व क्षेत्र कोट बांगर से सम्बन्धित अपराध संख्या 02/25 (धारा 140(3) भारतीय न्याय संहिता) के तहत एक युवती की गुमशुदगी दर्ज होने पर इन दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही की। चौकी प्रभारी जखोली, अपर उपनिरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कड़ी मेहनत और सूचना तंत्र के आधार पर दोनों गुमशुदाओं को क्रमशः दिनांक 07.01.2026 व दिनांक 08.01.2026 को बरामद कर ढूंढ निकाला गया। बरामदगी के बाद दोनों महिलाओं को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने कहा है कि – “जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राजस्व क्षेत्रों से गुमशुदगी के इन दोनों मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिलाओं को सकुशल बरामद किया है। हमारा प्राथमिक लक्ष्य अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ पीड़ितों को न्याय दिलाना और उनके परिजनों की चिंताओं को दूर करना है। आगे भी इसी प्रकार से संवेदनशीलता के साथ महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित गति से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।
रुद्रप्रयाग पुलिस की बड़ी सफलता राजस्व क्षेत्र से लापता चल रही दो महिलाओं को पुलिस ने किया सकुशल बरामद ।
















Leave a Reply