रुद्रप्रयाग | वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी अंजान व्यक्ति से अनावश्यक वार्तालाप न
करने, नये वेतनमान के नाम पर होने वाली सम्भावित ठगी से बचने के प्रति किया गया जागरुक, पेंशन से सम्बन्धित क्वैरीज को सम्बन्धित कोषागार या नियोक्ता विभाग से ही सम्पर्क स्थापित करने का किया गया आग्रह । पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में साइबर सेल रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कोषागार रुद्रप्रयाग में आये पेंशनर्स तथा वरिष्ठ नागरिकों के साथ साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठजनों व पेंशनर्स को फर्जी कॉल, डिजिटल अरेस्ट, अंजान लिंक, किसी प्रकार से ऑनलाइन व्यापार, पेंशनर्स के दस्तावेजों के नाम पर अपडेट, आगामी समय में लागू होने वाले नये वेतनमान के नाम पर सम्भावित ठगी इत्यादि विषयों पर जागरुक किया गया। अपने फोन में आने वाली ओटीपी इत्यादि को किसी से साझा न करने, अपने जरूरी कार्यों को अपने परिवार जनों के माध्यम से कराये जाने के बारे में बताया गया। इस दौरना उपस्थित व्यक्तियों को बताया गया कि यदि उनको उनके पेंशन सम्बन्धी या अन्य कोई भी वित्तीय जानकारी प्राप्त करनी हो तो वे लोग इस सम्बन्ध में अपने नियोक्ता विभाग यानि जहां से रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त कर रहे हैं या सीधे कोषागार में आकर अपनी समस्यायें या जरूरी जानकारी पूछ सकते हैं। फोन पर आने वाली अज्ञात कॉल्स विशेषकर जो कि पेंशन में वृद्धि या कटौती इत्यादि से सम्बन्धित होती है तो ऐसी कॉल्स पर भरोसा न करने के बारे में बताया गया। अपने बैंक खाते, एटीम कार्ड, गुप्तकोड, यूपीआईपिन तथा निजी दस्तावेजों को गोपनीय तौर पर रखे जाने तथा ऑनलाइन लेनदेन को सावधानी पूर्वक करने के बारे में बताया गया। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी के बारे में साइबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने हेतु बताया गया ।
कोषागार रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनरों को रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दी गयी साइबर अपराध से बचाव की जानकारी ।
















Leave a Reply