राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुप्तकाशी में किया गया ”रन फॉर यूनिटी” का आयोजन, छात्रों और पुलिस ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा ।

रुद्रप्रयाग | गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग – राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को गुप्तकाशी में ”रन फॉर यूनिटी (एकता की दौड़)” का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम थाना गुप्तकाशी द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी और एम एल स्कूल नाला के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एकता का संदेश लेकर निकली रन फॉर यूनिटी दौड़ पेट्रोल पम्प मस्ता से प्रारम्भ होकर गुप्तकाशी के मुख्य बाजार में समाप्त हुई। दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रणजीत खनेडा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का अविस्मरणीय कार्य राष्ट्र को एक सूत्र में बांधना था। उनके उस महान कार्य से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहना चाहिए। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहकर ही हम सदैव अपने कार्यों को सही प्रकार से निष्पादित कर सकते हैं। व्यापार मंडल गुप्तकाशी के अध्यक्ष चुन्नी लाल शर्मा ने कहा कि हमें राष्ट्र प्रेम की भावना के लिए प्रेरित करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर यह प्रण लेना चाहिए कि हम सदैव देश की अखंडता के लिए कार्य करेंगे। एम एल स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप सेमवाल ने पुलिस प्रशासन का आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य लखपत राणा ने मंच संचालन करते हुए इस आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन, सभी अभिभावकों, उपस्थित जनता एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम के इस महत्वपूर्ण अवसर पर थानाध्यक्ष गुप्तकाशी रणजीत खनेड़ा, उपनिरीक्षक हर्ष मोहन, अपर उपनिरीक्षक अमित बिष्ट, संतोष, सुनील कैलाश राकेश, रविंद्र, जसपाल, महिपाल, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, दोनों विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व आम जनमानस उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *