रुद्रप्रयाग | पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशों के अनुपालन में फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी
गणनाथ बिष्ट के नेतृत्व में फायर टीम द्वारा ख्रीस्ट ज्योति स्कूल, रैतोली रुद्रप्रयाग में अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । इस मॉक ड्रिल के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को आग लगने की स्थिति में त्वरित सूचना, अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग, सुरक्षित निकासी एवं प्राथमिक बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में फायर सर्विस टीम द्वारा स्कूल में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग एवं संचालन की जानकारी के के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की आग पर काबू पाने की विधियों का भी व्यावहारिक प्रदर्शन कर जानकारी प्रदान की गई ।साथ ही साथ समस्त छात्र- छात्राओं विद्यालय स्टाफ को अग्निशमन सुरक्षा विषय पर विस्तृत व्याख्यान के माध्यम जानकारी प्रदान की गई ।
अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत ख्रीस्ट ज्योति स्कूल में किया गया मॉक ड्रिल अभ्यास ।
















Leave a Reply