पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने फाटा पहुंचकर प्रचलित निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, चौकी प्रभारी फाटा को दिए गए आवश्यक-दिशा-निर्देश |

रुद्रप्रयाग | पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल द्वारा थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत चौकी फाटा में पुलिस कर्मियों के लिए बन रहे निर्माणाधीन आवासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को त्वरित गति एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही चौकी प्रभारी फाटा को वर्तमान समय में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हैली टिकटों की धोखाधड़ी, अवैध खरीद-फरोख्त तथा कालाबाजारी के वि रुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत इस ओर सतर्क दृष्टि रखते हुए सम्बन्धितों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी फाटा उ0नि0 दिनेश सती सहित अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *