पिथौरागढ़ | पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में, जनपद क्षेत्रान्तर्गत, शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ से लगे हुए अन्तर्राष्ट्रीय सीमायों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । जिस क्रम में थानाध्यक्ष पांगला अनिल आर्या के नेतृत्व में थाना पांगला पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे हुए क्षेत्रों व काली नदी के आस पास व पांगला क्षेत्र में पैट्रोलिंग की गयी । पैट्रोलिंग टीम द्वारा लोगों से अपील की गयी कि, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर या किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में त्वरित थाने में या पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें । पुलिस टीम लगातार अन्य विभागों जैसे- कस्टम, इन्टेलीजेन्स ब्यूरो, एलआईयू, एसएसबी आदि के साथ समन्वय बनाकर सीमाओं पर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है ।
थाना पांगला पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पैट्रोलिंग ।













Leave a Reply