पिथौरागढ़ । पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़ के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु लगातार नियमों का उल्लंघन कर अपनी व दूसरों की जान खतरे में डालने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । जिस क्रम में विगत देर रात्रि तक चले अभियान के दौरान पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा कस्बा पिथौरागढ़ क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी । इस दौरान उ0नि0 कमलेश जोशी द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 वाहन चालकों क्रमशः 1-प्रदीप सिंह निवासी धामी गांव थाना नाचनी पिथौरागढ़ 2-सुनील कुमार उपरारी निवासी जी0आई0सी0 रोड पाण्डेगांव पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया कर दोनों के वाहनों को सीज कर थाने में खड़ा किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के कुल 170 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 8 वाहन सीज किये गये ।
कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 2 शराबी वाहन चालकों को पहुँचाया हवालात यातायात निमयों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने में कुल 170 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही ।













Leave a Reply