पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी निगरानी और कप्तान की ठोस लीडरशिप में एक बार फिर अपराध और कानून व्यवस्था पर सख्त कार्रवाई देखने को मिली है । थाना जाजरदेवल व थाना बेरीनाग पुलिस द्वारा किरायेदार सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल 6 लोगों के विरुद्ध चालान जारी किए गए ।
किरायेदार सत्यापन से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर सी0ओ0 परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 5 मकान मालिकों के तत्काल प्रभाव से पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 50,000/- रू के चालान तथा थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा 1 मकान मालिक का 10,000/- रू का चालान जारी किया। यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा को सुनिश्चित करने और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है।
पुलिस कप्तान रेखा यादव की सख्त लीडरशिप और उनके निर्देशों के तहत पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नज़र बनाए हुए है, जिनसे समाज की सुरक्षा और शांति भंग हो सकती है। किरायेदारों का सत्यापन न कराना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे समाज में असामाजिक तत्वों के छिपने की संभावना भी बढ़ जाती है।
पुलिस का यह कदम एक कड़ा संदेश है कि कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
अपील:
पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि सभी मकान मालिक किरायेदारों का समय से सत्यापन कराएं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनाए रखने में मदद मिल सके। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।













Leave a Reply