अपराधों की रोकथाम हेतु ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत ढोंगी बाबाओं पर पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी निगरानी |

पिथौरागढ़ | पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ऑपरेशन कालनेमी संचालित किया जा रहा है । इस अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व थानाध्यक्ष जौलजीबी प्रदीप यादव के नेतृत्व में कोतवाली जौलजीबी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ढोंगी बाबाओं असमाजिक तत्वों, तथा बाबाओं के वेश में बिना अनुमति/सत्यापन के रहने वाले व्यक्तियों की गहन चैकिंग की जा रही है । जांच के दौरान ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जो बाबा या साधु के रूप में फर्जी तरीके से निवास कर रहे हैं | जनता को भ्रमित कर सकते हैं या अवैध गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं । बिना सत्यापन व संदिग्ध परिस्थितियों में रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा स्थान-स्थान पर आश्रम, धर्मस्थलों एवं अस्थायी डेरों की चेकिंग भी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *