पिथौरागढ़ पुलिस सतर्क मोड पर एक महिला सहित कुल तीन मौतों की गुत्थियां सुलझाने में जुटी |

पिथौरागढ़ | विगत दिनों जनपद पिथौरागढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में दो पुरुषों एवं एक महिला की हुई मृत्यु की घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस पूरी तत्परता व सक्रियता के साथ जांच में जुटी हुई है । इन मामलों की गहन जांच हेतु क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में विभिन्न पुलिस एवं एसओजी टीमों को लगाया गया है ।

प्रदीप दरियाल प्रकरण (थाना बलुवाकोट):
मामले में विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो मृत्यु के कारणों की हर तकनीकी व साक्ष्यिक पहलू से पड़ताल कर रही है। थाना बलुवाकोट में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सन्ती देवी प्रकरण (थाना नाचनी):
मृतका की मृत्यु के संबंध में थाना नाचनी में बीएनएस की धारा 103/309(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई है। जांच में कोई भी बिंदु छोड़ा नहीं जा रहा है।

प्रकाश सिंह प्रकरण (कोतवाली पिथौरागढ़):
चण्डाक क्षेत्र में युवक का शव मिलने के मामले में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
 ➡फॉरेन्सिक टीम द्वारा सभी घटनास्थलों से आवश्यक भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।
 ➡मृतकों का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है।
 ➡सीसीटीवी फुटेज गहनता से खंगाले जा रहे हैं।
 ➡संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है एवं उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसपी रेखा यादव ने बताया कि—
“पुलिस तकनीकी व मैनुअल, दोनों माध्यमों से हर एंगल पर जांच कर रही है। कोई भी तथ्य नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। सभी टीमें पूरी निष्ठा व प्रोफेशनलिज़्म के साथ कार्य कर रही हैं। मैं स्वयं प्रत्येक प्रकरण की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा कर रही हूँ।”

जनपद पुलिस का उद्देश्य सत्य तक पहुँचना और प्रत्येक घटना के पीछे छिपे तथ्यों को सामने लाना है, ताकि जनता में विश्वास, सुरक्षा और पारदर्शिता बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *