पिथौरागढ़ पुलिस का नशे पर प्रहार, तस्करों के नेटवर्क का किया संहार एसओजी पिथौरागढ़ ने चार अभियुक्तों को 23.84 ग्राम हेरोईन के साथ किया गिरफ्तार |

पिथौरागढ़ | वर्ष 2025 तक उत्तराखंड राज्य को नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सार्थक करने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है । नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव द्वारा जनपद पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में जनपद पिथौरागढ़ की एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, जिसमें चार व्यक्तियो को हेरोईन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
विगत रात्रि में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक एसओजीनीरज भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा नगर क्षेत्र पिथौरागढ़ में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में चार व्यक्तियों —
1. राजेन्द्र सिंह
2. दीपक सिंह
3. मीनाक्षी वर्मा भण्डारी
4. भव्या सहदेव
के कब्जे से कुल 23.84 ग्राम (पन्नी सहित) हेरोईन (स्मैक), 2.76 ग्राम अवैध चरस एवं ₹11,260/- नगद बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

विधिक कार्यवाही
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पते:
1. राजेन्द्र सिंह पुत्र होशियार सिंह, निवासी कनालीछीना, पिथौरागढ़
2. दीपक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी पिथौरागढ़
3. मीनाक्षी वर्मा भण्डारी पत्नी सूरज सिंह भण्डारी, निवासी धर्मशाला लाइन, पिथौरागढ़
4. भव्या सहदेव पत्नी सागर सोराडी, निवासी धर्मशाला लाइन, पिथौरागढ़

बरामद माल
• 23.84 ग्राम हेरोईन (स्मैक)
• 2.76 ग्राम चरस
• ₹11,260/- नगद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *