पौड़ी | मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित गेंदी मेलों सहित अन्य मेलों में आमजन की काफी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । मेलों के दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, आमजन की सुरक्षा, आपात परिस्थितियों से निपटने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात किया गया है। मेला परिसरों में निरंतर गश्त, संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी एवं भीड़ को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी प्रबंध किए गए हैं । जनपद पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं मेला आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर मेलों को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु लगातार निगरानी की जा रही है। आमजन से अपील की गई है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस को दें ।
मकर संक्रांति मेलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता के साथ तैनात मेला स्थलों पर शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सतत एवं प्रभावी रूप से की जा रही निगरानी ।
















Leave a Reply