पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के कुशल निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा जनहित में निरंतर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य आमजन को सुरक्षा, कानून एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना है । इसी क्रम में महिला थाना श्रीनगर एवं साइबर सैल श्रीनगर टीम द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट से बचाव, यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित वाहन संचालन, नशे के दुष्प्रभाव एवं उससे होने वाले सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी नुकसान, महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनों तथा उपलब्ध सहायता संसाधनों के बारे में व्यवहारिक एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की गई । इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति में डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा मानस टोल-फ्री नंबर 1933 बारे में जानकारी देते हुए संपर्क करने की अपील की गई ।
*जन-जागरूकता अभियान नशा मुक्त समाज एवं साइबर सुरक्षा को लेकर छात्रों एवं शिक्षकों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए ।
















Leave a Reply