पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपदभर में यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करने हेतु व्यापक चेकिंग अभियान निरंतर जारी है। समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा विशेष रूप से वाहन चलाने में लापरवाही, नशे की हालत में ड्राइविंग तथा सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर सख़्त कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में, शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए 05 चालकों (कोटद्वार–03, सतपुली–01 तथा यातायात कोटद्वार–01) को चिन्हित कर उनके वाहन सीज़ कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। दैनिक चेकिंग के दौरान रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट चलना और मोबाइल फोन का प्रयोग जैसे जोखिमपूर्ण व्यवहार पर भी पुलिस ने कुल 49 चालकों पर (यातायात कोटद्वार–04, लक्ष्मणझूला–22, लैंसडाउन–01, कोटद्वार–22) चालान किए गए। सघन अभियान के परिणामस्वरूप जनपदभर में कुल 115 वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई ।
यातायात अनुशासन पर पौड़ी पुलिस की कड़ी नज़र जिलेभर में लगातार चलाया जा रहा प्रभावी चेकिंग अभियान कुल 115 वाहन चालकों पर कार्यवाही करने के साथ ही नशे में चल रहे 05 चालकों के वाहन किए सीज ।
















Leave a Reply