कोटद्वार | एक नाबालिग बालक कण्व आश्रम के समीप संदिग्ध अवस्था में अकेला घूमता हुआ पाया गया। बालक मानसिक रूप से घबराया हुआ था तथा सही ढंग से अपना नाम व पता बताने में असमर्थ था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एवं बालक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा उसे तत्काल थाने लाकर सुरक्षित संरक्षण में रखा गया । पुलिस टीम द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए त्वरित एवं सतर्कता पूर्ण कार्यवाही की गई तथा बालक के परिजनों की पहचान एवं संपर्क हेतु अथक प्रयास किए गए। उक्त प्रयासों के क्रम में बालक के भाई (ताऊ के लड़के) विवेक नेगी, निवासी थैलीसैण, हाल पता कोटद्वार, से संपर्क स्थापित कर उन्हें थाने पर बुलाया गया । थाने पर उपस्थित होकर विवेक नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि बालक के माता-पिता द्वारा उसे पढ़ाई के उद्देश्य से उनके पास भेजा गया था, किंतु वह अचानक बिना बताए घर से कहीं चला गया था, जिसकी वे निरंतर तलाश कर रहे थे। पुलिस टीम ने आवश्यक पूछताछ, सत्यापन एवं संतुष्टि उपरांत नाबालिग बालक को सकुशल उसके भाई विवेक नेगी के सुपुर्द किया गया ।
कोटद्वार पुलिस की संवेदनशील, सतर्क कार्यवाही, नाबालिग बालक को सकुशल किया परिजनों सुपुर्द ।
















Leave a Reply