पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी/खरीद-फरोख्त में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 02 अभियुक्तों चंदन सिंह बिष्ट एवं शुभम को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं । इस दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त चंदन सिंह बिष्ट के कब्जे से 78 पव्वे (Soulmate Whisky) तथा अभियुक्त शुभम के कब्जे से 56 पव्वे (Soulmate Black Special Whisky) (कुल 33 बोतल शराब) बरामद की। जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई
।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण एवं बरामदगी*
1.चंदन सिंह बिष्ट पुत्र गोविंद सिंह, निवासी — लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल
बरामदगी — 78 पव्वे (Soulmate Whisky)
2. शुभम पुत्र जगमोहन सिंह, निवासी — सिंबल चौड़, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल
बरामदगी — 56 पव्वे (Soulmate Black Special Whisky)
















Leave a Reply