पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा न्यायालय से प्राप्त समस्त गैर-जमानती वारंटों (N.B.W.) की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करते हुए संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोटद्वार से जारी N.B.W. फौजदारी वाद संख्या- 661/2025, धारा- 384/420/504/120(B) भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त विशाल बाल्मीकि को एजेंसी चौक पौड़ी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोटद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता वारंटी*
विशाल बाल्मीकि पुत्र रवि कुमार, निवासी-अजीतगढ़, जिला- सीकर, राजस्थान।
















Leave a Reply