पौड़ी पुलिस ने होमगार्ड प्रशिक्षुओं के साथ साथ क्रिकेट प्रतियोगिता, उफल्डा में जाकर किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन ।

पौड़ी | साइबर अपराधों से बचाव एवं नशा-मुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से जनपद पुलिस टीम द्वारा निरंतर विभिन्न मंचों पर व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान संचालित किए जा रहे हैं । इसी क्रम में  साइबर सैल एवं श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड, श्रीनगर गढ़वाल में प्रशिक्षणरत होमगार्ड कार्मिकों को तथा “महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, उफल्डा” में आमजन के बीच जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म—फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप का सुरक्षित एवं सतर्कतापूर्वक उपयोग करने, तथा साइबर अपराधों, बैंक फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग, डिजिटल अरेस्टिंग जैसे गंभीर साइबर अपराधों से बचाव हेतु अपनाए जाने वाले प्रभावी उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित नागरिकों को साइबर हेल्पलाइन नंबर–1930, मानस हेल्पलाइन–1933 तथा डायल–112 के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को किसी भी प्रकार की साइबर अथवा कानूनी समस्या की स्थिति में निर्भीक होकर पुलिस से संपर्क करने तथा समय रहते सहायता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *