पौड़ी | पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार प्रदेश भर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों की तलाश तथा उनके सुरक्षित पुनर्वास के उद्देश्य से “ऑपरेशन स्माइल” अभियान दिनांक 01.01.2026 से 28.02.2026 तक संचालित किया जा रहा है। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) कोटद्वार द्वारा विभिन्न विभागों एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एक व्यापक जागरूकता एवं समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद स्तर पर गठित ऑपरेशन स्माइल टीम, पुलिस टीम, प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था से अमित सेमवल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विजय सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग से वसुंधरा नेगी, बाल कल्याण समिति (CWC) सदस्य सुनील कुमार राणा, जागृति संस्था के अध्यक्ष मनीष भट्ट, रेडियो गढ़वाली FM 90.8 से रोहित रावत, राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र, कोटद्वार से श्रीमती नंदा सहित समाज कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान गुमशुदाओं के उपलब्ध डाटा के आधार पर शेल्टर होम, नारी निकेतन, वृद्धाश्रम, होटल-ढाबे, कारखाने, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल एवं अन्य संभावित स्थानों पर सघन एवं निरंतर तलाशी अभियान चलाए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही गुमशुदा व्यक्तियों का समुचित सत्यापन, मानसिक व सामाजिक काउंसलिंग, आवश्यक चिकित्सकीय सहायता, सुरक्षित संरक्षण तथा सकुशल परिजनों से पुनर्मिलन सुनिश्चित करने की कार्ययोजना पर सहमति बनी। अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म, जनसंचार माध्यमों एवं आधुनिक तकनीकी संसाधनों के व्यापक उपयोग, आमजन की सहभागिता बढ़ाने तथा संदिग्ध परिस्थितियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए जागरूकता फैलाने पर भी विशेष जोर दिया गया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी विभागों एवं संस्थाओं द्वारा ऑपरेशन स्माइल अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देने, गुमशुदा बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों की सुरक्षित वापसी एवं पुनर्वास हेतु पूर्ण सहयोग, सतत समन्वय एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया गया ।
















Leave a Reply