पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के कुशल निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा जनहित में निरंतर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आमजन को सुरक्षा, कानून एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जा सके । इसी क्रम में पाबो चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों व ग्रामीणों के साथ एक गोष्ठी कार्यक्रम तथा चौकी कलालघाटी, कोटद्वार क्षेत्र अंतर्गत उल्लास सांस्कृतिक एवं खेल समिति द्वारा आयोजित शीतकालीन खेल महोत्सव, रामलीला मैदान, झंडीचौड़ के दौरान खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं उपस्थित दर्शकों को पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित वाहन संचालन, नशे के दुष्प्रभाव व इससे होने वाले सामाजिक व स्वास्थ्य नुकसान महिलाओं की सुरक्षा, कानूनों एवं सहायता संसाधनों से संबंधित व्यवहारिक एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की गई तथा किसी भी आपात स्थिति में 112 एवं साइबर अपराध की शिकायत हेतु 1930, मानस टोल फ्री नंबर 1933 पर तुरंत संपर्क करने की अपील की गई ।
पौड़ी पुलिस का सशक्त एवं प्रभावी जन-जागरूकता अभियान लगातार है जारी साइबर सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव एवं यातायात नियमों के प्रति दी गई सुरक्षात्मक जानकारी ।
















Leave a Reply