पौड़ी | जनपद में चल रहे जन-जागरूकता कार्यक्रमों के क्रम में थाना पैठाणी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बडेथ में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की सहभागिता के साथ एक व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराधों, महिला सुरक्षा, सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ते साइबर अपराधों जैसे— ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, अज्ञात लिंक, ओटीपी फ्रॉड एवं सोशल मीडिया हैकिंग आदि तथा सामाजिक सतर्कता के प्रति जागरूक किया गयान और सावधानियों पर विशेष जोर देते हुए पुलिस द्वारा नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई । किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता हेतु साइबर हेल्पलाइन नंबर–1930, मानस हेल्पलाइन नंबर–1933 तथा डायल–112 के महत्व एवं उपयोग के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस द्वारा यह संदेश दिया गया कि सजग नागरिक ही सुरक्षित समाज की नींव होते हैं। पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है ।
ग्राम बडेथ में पौड़ी पुलिस द्वारा किया जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं सामाजिक सतर्कता पर दिया जागरूकता का संदेश ।
















Leave a Reply