पौड़ी | जनपद में सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन एवं आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पौड़ी पुलिस द्वारा नववर्ष के पहले ही दिन चेकिंग अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रखा गया । नववर्ष के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद के सभी प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया । इसी क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 07 चालकों (कोटद्वार – 06, पौड़ी – 01) के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को मौके पर सीज किया गया, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई गई। इसके अतिरिक्त, नववर्ष के जश्न की आड़ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 81 वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई ।
साल का पहला दिन, लेकिन पौड़ी पुलिस की सख्ती बरकरार,नशे में चल रहे 07 चालकों के वाहन सीज नववर्ष के जश्न की आड़ में कानून उल्लंघन व नशे में ड्राइविंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं ।
















Leave a Reply