पौड़ी | सीनियर सिटीजन,वरिष्ठ/एकल नागरिकों की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये दिशा- निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन के क्रम में पाबों क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पौड़ी पुलिस द्वारा विशेष गश्त एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा एकल एवं असहाय रूप से रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर उनसे मुलाकात की, उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनकी दैनिक समस्याओं एवं सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर संवाद किया । इस दौरान पुलिस द्वारा बुजुर्ग नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता हेतु पुलिस के संपर्क नंबर उपलब्ध कराए गए, साथ ही उन्हें डायल–112, स्थानीय चौकी एवं बीट कर्मचारी का के मोबाइल नंबर की जानकारी भी दी गई। बुजुर्गों को यह भी आश्वस्त किया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि अथवा असामाजिक तत्व की सूचना बिना संकोच पुलिस को दें ।
सीनियर सिटीजन/वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हेतु पौड़ी पुलिस का सतत एवं संवेदनशील अभियान जारी वरिष्ठ/एकल नागरिकों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा अकेलापन नहीं, साथ है खाकी का सहारा ।
















Leave a Reply