पौड़ी | नववर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है । जनपद के समस्त बैरियरों एवं चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस टीमों द्वारा वाहनों की गहन एवं सतर्कतापूर्वक जांच की जा रही है । अभियान के दौरान विशेष रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों तथा शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी एवं प्रभावी चालानी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । पौड़ी पुलिस द्वारा समस्त जनपदवासियों एवं आगंतुकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें, संयमित एवं सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएं तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और नववर्ष का पर्व शांतिपूर्ण सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए ।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में सघन चेकिंग अभियान प्रभावी रूप से जारी ।
















Leave a Reply