पौड़ी | जनपद में शराब की बिक्री, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा होटल/ढाबों में शराब पीने-पिलाने की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा समस्त अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े एवं स्पष्ट निर्देश जारी किए गए । उक्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस द्वारा पौड़ी में होटल एवं ढाबों पर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा दो होटल/ढाबा संचालकों— अर्जुन सागर, निवासी पौड़ी एवं विशन सिंह, निवासी पौड़ी को अपने-अपने ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पाया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मय शराब की बोतलों एवं अन्य संबंधित सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध कोतवाली पौड़ी में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 – 53/2025
धारा – 60/68 आबकारी अधिनियम
अभियुक्त – अर्जुन सागर पुत्र तुला राम सागर, निवासी – पौड़ी
मु0अ0सं0 – 54/2025
धारा – 60/68 आबकारी अधिनियम
अभियुक्त – विशन सिंह पुत्र मोती सिंह
निवासी – पौड़ी
















Leave a Reply