लक्ष्मणझूला | आगामी नववर्ष एवं 31 दिसम्बर के अवसर पर जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, सर्वेश पंवार के निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस टीम द्वारा जनपद में सभी होटल, रिसोर्ट, होमस्टे, गेस्ट हाउस एवं ढाबों की लगातार सघन चेकिंग की जा रही है । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला भुवन पुजारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत रामझूला, लक्ष्मणझूला, मोहनचट्टी, गट्टूघाट, नीलकंठ, चीला आदि क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीमों को गठित कर वहाँ स्थित होटल, रिसोर्ट, होमस्टे, गेस्ट हाउस एवं ढाबों की सघन एवं व्यवस्थित चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान कई , होटल रिसोर्ट में में निर्धारित मानकों का पालन न किया जाना, अभिलेखों में कमी तथा अन्य अनियमितताएं पाई गईं। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित होटल/रिसोर्ट/गेस्ट हाउस एवं ढाबा संचालकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए कुल 15 होटल/ढाबा संचालकों का 1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये)का चालान किया गया । साथ ही पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नववर्ष एवं थर्टी फर्स्ट दिसम्बर के अवसर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही, हुड़दंग, अवैध रेव पार्टी का आयोजन, नशे से संबंधित गतिविधियां अथवा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
नववर्ष के दृष्टिगत लक्ष्मणझूला क्षेत्र में होटल-रिसोर्ट की सघन चेकिंग सघन चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 15 होटल संचालकों पर ₹1.50 लाख का जुर्माना ।
















Leave a Reply