पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना/कोतवाली क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान संचालित किया गया । अभियान के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 04 लापरवाह चालकों (यातायात कोटद्वार–02, कोटद्वार–02) के वाहनों को मौके पर सीज करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 125 वाहन चालकों के विरुद्ध ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, नो-एंट्री उल्लंघन, सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग न करने सहित अन्य मामलों में कड़ी चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई ।
शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर पौड़ी पुलिस की कार्यवाही जारी शराब के नशे में चल रहे 04 चालकों के वाहन सीज,कुल 125 चालकों पर की चालानी कार्यवाही ।
















Leave a Reply