पौड़ी । आज क्रिसमस की संध्या और आगामी नववर्ष के अवसर पर जनपद में शांति, कानून व्यवस्था एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पौड़ी पुलिस द्वारा सांयकालीन एवं रात्रिकालीन गश्त के साथ-साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की गहन जांच एवं तलाशी ली जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी चालानी एवं वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । इसके अतिरिक्त नववर्ष के दृष्टिगत बढ़ी हुई आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थलों, होटल, ढाबों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी नियमित एवं सघन चेकिंग की जा रही है एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ।
क्रिसमस और आगामी नववर्ष के दृष्टिगत पौड़ी पुलिस पूरी तरह अलर्ट, दूरस्थ क्षेत्रों से लेकर प्रत्येक चौराहे तक सघन चेकिंग व कड़ी सुरक्षा निगरानी ।














Leave a Reply