मेडिकल संचालक को नशीले कैप्सूल सप्लाई करने वाले 02 फरार अभियुक्तों को पौडी पुलिस ने किया गिरफ्तार कोटद्वार में नशे के कारोबार से जुड़े 6288 नशीले कैप्सूल केस में चल रहे थे फरार ।

पौडी | मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष–2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से संचालित “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के अंतर्गत जनपद में नशीले मादक पदार्थों की अवैध खरीद–फरोख्त पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कड़े एवम स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं । इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में पूर्व में कोटद्वार क्षेत्र में CIU/ANTF/पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग (ड्रग्स इंस्पेक्टर) की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान डॉ. सूरज, निवासी–कोटद्वार के मेडिकल स्टोर से कुल 6288 नशीले कैप्सूल (Spasmore Acetaminophen, Tramadol Hydrochloride एवं Dicyclomine Hydrochloride) बरामद किए गए थे । उक्त प्रकरण में मेडिकल स्टोर पर कार्यरत अरुण कंडवाल को दिनांक 28.11.2025 तथा मुख्य अभियुक्त मेडिकल संचालक डॉ. सूरज कुमार को दिनांक 30.11.2025 को गिरफ्तार किया गया था। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि हितांशु गुप्ता व जसविन्दर सिंह ही डॉ. सूरज कुमार को नशीले कैप्सूल सप्लाई करते थे। अभियोग में संलिप्त यह 02 अभियुक्त फरार चल रहे थे, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए । निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सटीक सुरागरसी–पतारसी, सर्विलांस की सहायता से अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में दोनों फरार अभियुक्तों को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

*अभियुक्तों का नाम पता*
1. हितांशु गुप्ता उर्फ मोंटू, पुत्र देवेश कुमार गुप्ता, निवासी- नगीना, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
2. जसविन्दर सिंह उर्फ जस्स पुत्र हरवंश सिंह, निवासी- हरसिंहपुर, बालासोड़ कोटद्वार।

*अभियोग पंजीकृत*
मु0अ0सं0-289/2025, धारा-8/22/29 एनडीपीएस एक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *