कोटद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई घर में घुसकर मोबाइल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार महिला से मोबाइल छीनने के साथ साथ बुजुर्ग से भी की गयी मारपीट, मोबाइल हुआ बरामद ।

कोटद्वार | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में जनपद में अपराधों के त्वरित अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है । दीपक सिंह नेगी निवासी- कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया | प्रातः लगभग 09:00 बजे, जब वह घर पर मौजूद नहीं थे, उस समय उनकी पत्नी एवं उनके 80 वर्षीय पिता घर पर उपस्थित थे। इसी दौरान अनुज नेगी नामक युवक जबरन घर में घुस आया तथा उनकी पत्नी से Realme C-55 मोबाइल फोन छीनकर ले गया। विरोध करने पर अभियुक्त द्वारा उनके पिता के साथ मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई । जिस संबंध में कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0 301/25, धारा-115(2), 134, 333, 351(2) BNS पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त द्वारा महिला से लूट किया जाना प्रकाश में आया, जिस पर मुकदमे में धारा 309(4) BNS की बढ़ोतरी की गई । घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार को पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया । निर्गत निर्देशों के क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर BEL रोड, टाटा मोटर्स तिराहा, कोटद्वार के पास से उक्त अभियोग में संदीप अभियुक्त अनुज नेगी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया Realme C-55 मोबाइल फोन बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को  न्याo के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
अनुज नेगी(उम्र-22 वर्ष) पुत्र श्री चरण सिंह नेगी, निवासी- ग्राम ढौडिक क्यूडी, जनपद रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 301/25, धारा-115(2), 134, 333, 351(2)B.N.S

*बरामद माल*
एक अदद मोबाइल फोन Realme 55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *