₹4.5 लाख कीमत की 15.40 ग्राम स्मैक के साथ एक हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर को कोटद्वार पुलिस ने धर दबोचा अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी NDPS Act के तहत दर्जनभर से अधिक मुकदमें हैं दर्ज ।

पौड़ी | मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” को गति प्रदान करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर निगरानी रखने तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं । निर्गत निर्देशों के अनुपालन में,जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस एवं CIU टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने शंकर डेयरी, बीईएल रोड कोटद्वार के पास एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी के दौरान युवक रोहित जोशी, निवासी कोटद्वार, के पास से 15.40 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी NDPS Act के अंतर्गत कई मुकदमे दर्ज हैं। गरफ्तारशुदा अभियुक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्वयं स्मैक का सेवन करने का आदी है और इस बार वह स्मैक को बरेली (उत्तर प्रदेश) से लाकर कोटद्वार क्षेत्र में छात्रों और फैक्ट्री कर्मियों को बेचने की फिराक में था, जिससे उसे आर्थिक लाभ हो सके।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
रोहित जोशी पुत्र स्वर्गीय हीरा वल्लभ जोशी, निवासी- मानपुर कोटद्वार

बरामदगी का विवरण
15.40 ग्राम स्मैक (कीमत लगभाग 4.62 लाख रू0/-)

आपराधिक इतिहास अभियुक्त
01-FIR NO-264/2012,धारा- 08/22 N.D.P.S. Act
02-FIR NO-63/2013 धारा- 08/20 N.D.P.S. Act
03-FIR NO-252/2016 धारा-08/22 N.D.P.S. Act
04-FIR NO-68/2017 धारा-08/22 N.D.P.S. Act
05-FIR NO-51/2021 धारा- 08/21 N.D.P.S. Act
06-FIR NO-122/2023 धारा-08/21 N.D.P.S. Act
07-FIR NO-66/2024 धारा-03/04 गुंडा नियंत्रण अधिनियम
08-FIR NO-154/2024 धारा-08/21 N.D.P.S. Act
09-FIR NO-168/2025 धारा-08/21 N.D.P.S. Act
10-FIR NO-276/2025 धारा-08/21 N.D.P.S. Act

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *