पौड़ी पुलिस की गहन विवेचना और निरंतर प्रयासों से मिली सफलता पुलिस टीम की गहन छानबीन से युवक की गुमशुदगी मे संलिप्त दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

पौड़ी | अरूण कुमार बडोला, निवासी- असवालस्यूं, पौड़ी द्वारा थाना सतपुली पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि  गणेश शंकर बलूनी एवं सुधीर चन्द बडोला ने उसके भाई विमल चन्द्र बडोला को फोन पर डराकर, धमकाकर व बहला-फुसलाकर सतपुली बुलाया, जिसके बाद से वह लापता हो गया। इस संबंध में थाना सतपुली पर मुकदमा अपराध संख्या-12/2025, धारा 140(3) BNS में पंजीकृत किया गया । विवेचना द्वारा की गयी विवेचनात्मक कार्यवाही तथा मामले की तह तक पहुँचने हेतु लगातार साक्ष्य संकलन, मोबाइल लोकेशन विश्लेषण, तकनीकी सर्विलांस एवं स्थानीय सूचनाओं का बारीकी से विश्लेषण किया गया। इसी क्रम में सतपुली क्षेत्रान्तर्गत उखलेत से गुमशुदा विमल बडोला का नर कंकाल बरामद हुआ। पंचायतनामा की कार्यवाही उपरांत अवशेषों को आवश्यक फोरेंसिक परीक्षण हेतु भेजा गया। गहन विवेचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों अभियुक्तों सुधीर चन्द बडोला एवं गणेश शंकर बलूनी की संलिप्तता प्रकाश में आई। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा दोनों वांछित अभियुक्तों को सतपुली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट सतपुली के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |

पंजीकृत अभियोग
मुकदमा अपराध संख्या-12/2025, धारा-108 BNS

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. सुधीर चन्द बडोला (उम्र 39 वर्ष) पुत्र स्व. श्री जगदीश प्रसाद बडोला, निवासी- धोलीधार, कुड़ी अस्वालस्यु, जनपद पौड़ी गढ़वाल,
2. गणेश शंकर बलूनी (उम्र 41 वर्ष) पुत्र स्व. हरिप्रसाद बलूनी, निवासी- जामरी, पट्टी कंडवालस्यु, जनपद पौड़ी गढ़वाल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *