कोटद्वार पुलिस द्वारा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध की कड़ी चालानी कार्यवाही ।

पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में जनपद में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटक स्थालों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने उनके विरूद्ध “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत नियमानुसार कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है ।

नाम पता नशे शराब में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले ।
1. सौरभ बिष्ट पुत्र शोभन सिंह बिष्ट, निवासी- पदमपुर कोटद्वार
2. सूरज बिष्ट पुत्र दर्शन सिंह बिष्ट,निवासी- नंदपुर कोटद्वार
3. रजनीश थपलियाल पुत्र दिनेश थपलियाल, निवासी- गोविंदपुर कोटद्वार
4. सूर्यकांत पुत्र घनानंद थपलियाल, निवासी- गोविंद नगर, कोटद्वार
5. गफ्फार अहमद पुत्र जब्बार अहमद, निवासी- कोटद्वार
6. अजीज अहमद पुत्र सरफुद्दीन, निवासी- ग्रस्टनगंज, कोटद्वार
7. मनोज रावत पुत्र कुलदीप रावत, निवासी- शिवपुरी कोटद्वार
8. गरीब महतो पुत्र चंदेश्वर महतो, निवासी- जानकीनगर, कोटद्वार
9. यशवंत सिंह पुत्र सोहनलाल, निवासी- सतपुली, पौड़ी गढ़वाल
10. रमेश पुत्र वीर सिंह, निवासी- काशीरामपुर कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *