पौड़ी | वर्तमान में फर्जी LUCC कॉपरेटिव सोसाइटी/कंपनी से सम्बन्धित धोखाधड़ी का मामला सुर्खियों में है इस फर्जी LUCC कॉपरेटिव सोसाइटी/कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला वर्ष 2024 में प्रकाश में आया था जब वादिनी तृप्ति नेगी निवासी कोटद्वार द्वारा THE LONI URBAN MULTI STATE CREDIT & TREFT CO-OPRATIVE SOCIETY (LUCC) की शाखा दुगड्डा, कोटद्वार के मैनेजर विनीत सिहं निवासी ग्राम देवडाली, पो0ऑ0 गुमखाल, पौडी गढवाल व कैशियर प्रज्ञा रावत निवासी पदमपुर मोटाढाक,जनपद पौडी गढवाल के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया कि मैनेजर और कैशियर ने आरडी खुलवाने के नाम पर वादिनी से पैसे तो ले लिए हैं लेकिन उन्हें इसका कोई ना तो बॉन्ड दिया है और ना ही उनके पैसे को जमा किया है इस प्रकार से उक्त लोगों ने धोखाधड़ी की है। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 142/24, धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया था व इससे सम्बन्धित अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । वर्तमान समय में धोखाधड़ी करने वाली फर्जी LUCC कॉपरेटिव सोसाइटी/कंपनी के विरूद्ध उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों (देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, एवं रुद्रप्रयाग) में कई अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं। मुख्यालय स्तर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह को इन अभियोगों में पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके कुशल निर्देशन में सम्पूर्ण गढ़वाल परिक्षेत्र की LUCC से सम्बन्धित विवेचनात्मक कार्यवाही सम्पन्न की जा रही है। समस्त गढ़वाल परिक्षेत्र में विभिन्न जनपदों में कुल 13 मुकदमें इस फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी/कंपनी के विरूद्ध पंजीकृत हो चुके हैं। जिनमें जनपद पौड़ी गढ़वाल में कुल 04 अभियोग (कोटद्वार-02, पौड़ी-01 व श्रीनगर-01), जनपद टिहरी गढ़वाल में कुल 04 अभियोग (देवप्रयाग-01, चम्बा-01, नई टिहरी-01 व घनसाली-01), जनपद देहरादून में कुल 02 अभियोग (ऋषिकेश -01, पटेलनगर-01), जनपद रूद्रप्रयाग में कुल 02 अभियोग (ऊखीमठ-01, रूद्रप्रयाग-01) जनपद उत्तरकाशी में कुल 01 अभियोग पंजीकृत है कोटद्वार में पंजीकृत एक अभियोग सीबीसीआईडी को स्थानान्तरित हो चुका है ।
पुलिस द्वारा त्वरित व कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए इन अभियोगों में स्टेट हेड सहित अब तक कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा 04 अभियुक्तों (गिरीश चन्द्र बिष्ट,उत्तम सिंह, समीर अग्रवाल व सबाब हुसैन) का LOC (लुक आउट सर्कुलर) नोटिस जारी किया जा चुका है व LUCC धोखाधड़ी से सम्बन्धित 03 बैंक खातों को सीज किया गया है। इस धोखाधड़ी में और त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त अभियोगों से सम्बन्धित सभी जनपदो के विवेचकों से ऑनलाइन माध्यम से गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समस्त विवेचकों से फीडबैक लेते हुए उन्हें इस सम्बन्ध में और अधिक तीव्रता से कार्य करते हुए ठोस साक्ष्यों का संकलन कर मुख्य अभियुक्तों के विरूद्ध भी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उक्त अभियोग में अन्य जांच ऐजेंसियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगणों की सम्पत्ति तस्दीक करने तथा सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त होने पर सम्पत्ति सीज/नीलाम करने की विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उक्त धोखाधड़ी में संलिप्त अभियुक्तगणों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) नोटिस तथा रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करने अभियक्तों के पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेजों की जानकारी हेतु सम्बन्धित पासपोर्ट अधिकारी से पत्राचार करने तथा LUCC के विरूद्ध समस्त जनपदों में पंजीकृत समस्त अभियोगों के सम्बन्ध में केन्द्रीय ऐजेंसियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी विवेचकों को इसमें प्रोएक्टिव होकर सही दिशा में विवेचना करने हेतु निर्देशित किया गया व शीघ्र ही इसकी पुनः समीक्षा करने हेतु कहा गया ।
Leave a Reply