फायर सर्विस पौड़ी द्वारा जगह जगह अग्नि सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम कर सफलतापूर्वक मनाया “अग्निशमन सेवा सप्ताह”।

पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अग्निशमन अधिकारी पौड़ी को मुख्य संस्थानों जैसे अस्पतालों,होटलों,मुख्य कार्यालय स्कूल कॉलेजों बड़े प्रतिष्ठानों में जाकर फायर सेफ्टी उपकरणों की चेकिंग करने के साथ ही प्रशिक्षण व बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम में फायर यूनिट पौड़ी द्वारा वर्तमान में चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह-2025 के अवसर पर स्कूलों कॉलेजों, प्रतिष्ठानों व आमजन के बीच में जाकर लगातार फायर सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आमजन को अग्नि सुरक्षा रैली के दौरान अग्निकांड से बचाव के तरीकों का अभ्यास, बेसिक अग्निशमन यंत्रों का निरीक्षण व प्रशिक्षण की जानकारी देना इत्यादि शामिल है इन गतिविधियों को करने का मूल उद्वेश्य लोगों को अग्नि सुरक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए आगजनी होने के दौरान बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जाना है । “अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025” के समाप्ति के अवसर पर फायर स्टेशन पौड़ी में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुनील दत्त तिवारी के नेतृत्व में फायर टीम पौड़ी द्वारा परसुनडा खाल में एन0जी0ओ0 के कर्मचारियों के बीच अग्निशमन संबंधित जागरूकता व अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थि सभी कर्मचारियों व आमजन को आगजनी की घटनाओं जैसे घरेलू LPG सिलेंडर की आग बिजली की आग जंगल की आग या अन्य किसी भी प्रकार की आगजनी से दौरान किये जाने वाले सुरक्षा के उपायों,आगजनी के दौरान बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। आमजन/ग्रामीणों से जंगलों में आग ना लगाने की अपील की गई। साथ ही किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया।अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 कार्यक्रम के सफल समापन के अवसर पर फायर यूनिट श्रीनगर के फायर कार्मिकों द्वारा योगाभ्यास कर व फायर स्टेशन पौड़ी में फायर कर्मियों द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसके पश्चात जागरूकता रैली को रवाना किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *