नैनीताल | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार यातायात दुर्घटनाओं में प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु प्रदेश में 16 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा सभी थाना/यातायात प्रभारियों को अपने–अपने क्षेत्र में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए है । उक्त अभियान के तहत डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी नैनीताल के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार स्थानीय जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है । यातायात जागरूकता माह में सार्थक परिणाम हासिल करने की दिशा में महेश चंद्रा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी द्वारा सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम के बस संचालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया साथ ही सभी से अपने परिजनों और मित्रों को भी जागरूक करने की अपील की गई ।
यातायात पुलिस ने सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम बस संचालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक |












Leave a Reply