नैनीताल | ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को सार्थकता प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 एस0एस0पी0 नैनीताल
द्वारा सभी अधीनस्थों को वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाये जाने तथा तस्करों की गिरफ्तारी करने के सख्त दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व अमित कुमार सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा विजय मेहता प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने व नशे की प्रवृति पर रोकथाम लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 02 अलग–अलग मामलों में 02 अभियुक्तों को अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर से अभियुक्त मोहन सिंह बिष्ट उर्फ माइकल पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी मानपुर पश्चिम हल्द्वानी नैनीताल को 68 पाउच स्पेशल देसी शराब संतरा मर्का की अवैध तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान समाज कल्याण विभाग रोड पर अभियुक्त हेमू लाल पुत्र मोती लाल निवासी पंचायत घर कॉलोनी रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल को 45 पाउच कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध *कोतवाली हल्द्वानी* पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अलग–अलग अभियोग दर्ज किए गए हैं।












Leave a Reply