एसपी/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं ने किया कोतवाली लालकुआं अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश |

नैनीताल | एसपी/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल द्वारा कोतवाली लालकुआं का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गार्द, थाना भवन, कार्यालय व बैरिकों का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत भोजनालय का निरीक्षण कर जवानों हेतु गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए । थाने के अभिलेख व लंबित अभियोगों की समीक्षा की गई एवं थाना कार्यालय में नियुक्त स्टाफ को थाना अभिलेखों के उचित रख रखाव, तथा विवेचना अधिकारियों को अभियोगों की विवेचना में गुणवत्ता निस्तारण एवं कार्य प्रणाली में सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए । थाने में सीसीटीएनएस समेत सभी ऑनलाइन पोर्टल की समीक्षा की गई। प्रभारी निरीक्षक को इन कार्यों को अध्यावधिक करने के निर्देश दिए गए । माल मुकदमाती के पुलिंदो का मालखाना रजिस्टर से मिलान करते हुए लंबित मालों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। अस्लाह / एम्यूनेशन तथा म्यूनेशन की गिनती की गई तथा अस्लाह को खोलने जोड़ने का अभ्यास व साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए । हेल्प डेस्क में आगंतुकों की समस्या के त्वरित समाधान तथा उनकी शिकायतों पर पुलिस कार्यवाही के संबंध में फीडबैक लिए जाने की भी निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान बृजमोहन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, व0उ0नि0 दीपक बिष्ट चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *