नैनीताल |
“ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन को साकार करने हेतु डॉ० मंजूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन अमित कुमार सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान अलग–अलग कार्यवाहियों में एक शराब तस्कर तथा एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुरेंद्र सिंह बजावल पुत्र चंदन सिंह बजावल निवासी पश्चिमी खेड़ा गोलपार काठगोदाम, जनपद नैनीताल को 09 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर 8/21 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई । अभियुक्त इंद्रपाल सिंह पुत्र उदल सिंह निवासी देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर काठगोदाम नैनीताल के कब्जे से 54 पव्वे संतरा देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध *थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 06/2026 धारा 60 EX ACT* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
काठगोदाम पुलिस ने अलग–अलग कार्यवाहियों में 02 तस्करों को अवैध शराब तथा स्मैक की तस्करी करते किया गिरफ्तार |
















Leave a Reply