एसपी सिटी हल्द्वानी ने हल्द्वानी में शहर के व्यापारियों, ज्वैलर, प्रतिष्ठानों के मालिकों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ की बैठक,आगामी धनतेरस और दीपावली को सकुशल मनाए जाने के लिए की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा गोष्ठी के उपरांत अग्निशमन आपात टीम को लेकर हल्द्वानी शहर में लगे फायर हाइड्रेंट किए चेक |

हल्द्वानी | प्रकाश चंद एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा आगामी धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत हल्द्वानी शहर के व्यापारियों, ज्वैलर, प्रतिष्ठानों के मालिकों आदि व्यक्तियों के साथ बहुउद्देशीय भवन मीटिंग हाल हल्द्वानी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गोष्ठी में उपस्थित समस्त व्यक्तियों से आगामी धनतेरस, दीपावली त्यौहार के संबंध में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई और अनेकों सुझाव प्राप्त किए गए। सभी को आश्वस्त किया गया कि इन त्योहारो के दौरान बाजार क्षेत्र में अधिक संख्या में पुलिस बल नियुक्त किया जाएगा साथ ही चोरी, छीनाझपटी, टप्पेबाजी आदि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु साधे वस्त्रों में पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। एसपी सिटी द्वारा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु निम्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं |

1. सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया गया की धनतेरस व दीपावली के दृष्टिगत बाजार क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपना दुपहिया व चौपहिया वाहन न ले जाएं और अन्य लोगों को भी इस संबंध में अवगत कराएं।

2. समस्त दुकानों प्रतिष्ठानों आदि में सुरक्षा के दृष्टिगत cctv कैमरे अवश्य लगाएं जाएं। जो कैमरे खराब हैं उन्हें ठीक क्रियाशील बनाए।

3. यातायात नियंत्रण हेतु वाहनों को निर्धारित स्थल पर पार्क किया जाएगा।

4. आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जा रहा है।

5. किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना देने हेतु सभी को पुलिस इमरजेंसी नंबर उपलब्ध कराए गए।

6. साथ ही सभी को अवगत कराया कि अपनी-अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं।

7. बड़े-बड़े शोरुम एवं ज्वैलर्स की दुकानों में नियुक्ति सुरक्षा गार्ड को alert रहने हेतु निर्देशित किया गया।

8. आश्वस्त किया कि इन त्यौहारों के दौरान अग्निशमन आपात सेवा का दल भी बाजार, पटाखों की दुकानों के निकट अलर्ट मोड में मौजूद रहेंगे।

9. लोकल इंटेलिजेंस टीम भी सक्रिय होकर कार्य करेंगी तथा बाजार में बम निरोधी दस्ता, डॉग स्क्वॉड भी लगातार चेकिंग करेंगे, जिससे कोई भी अपरिहार्य घटना से बचा जा सके।

गोष्ठी के दौरान श्री नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी, ssi हल्द्वानी महेंद्र प्रसाद, समेत हल्द्वानी शहर के व्यापारियों, ज्वैलर, प्रतिष्ठानों के मालिक तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

गोष्ठी के उपरांत एसपी सिटी द्वारा हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के साथ गौरव किरार मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद नैनीताल के पर्यवेक्षण में अग्निशमन आपात सेवा की टीमों के साथ फायर हाइड्रेंट की चेकिंग की गई। जिससे आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर तैयारी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *