उत्तराखण्ड | चौकी जीआरपी लालकुआं द्वारा वर्तमान में प्रचलित अभियान के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन लालकुआं में प्लेटफार्म पर आने जाने वाले महिला यात्रियों को महिला सुरक्षा व स्वयं के सामान की सुरक्षा के संबंध में अभियान चलाकर जागरूक किया गया । साथ ही प्लेटफार्म पर महिलाओं व रेल यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट चश्पा किए गए । महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, रेल मदद नंबर 139 व गौरा शक्ति एप का प्रचार प्रसार किया गया । इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडर, कुलियों के सत्यापन की कार्यवाही भी की गई ।
एसपी जीआरपी के निर्देशन मे प्रचलित अभियान के क्रम मे रेलवे स्टेशनो पर जागरूकता अभियान जारी |
















Leave a Reply