नैनीताल | प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस की कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान भट्ट इलेक्ट्रिकल्स व गारमेंट्स की दुकान की दूसरी मंजिल में 09 व्यक्तियों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर उक्त सभी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मौके से 1,020,00 रूपए व 52 ताश के पत्तों भी बरामद किए गए। सभी के विरुद्ध मु0आ0सं-190/24 धारा 3/4/13 जुआ अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी-
1- डींगर सिंह पुत्र स्वर्गीय कर्म सिंह निवासी गोविंदपुर गढ़वाल थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 60 वर्ष
2- गोपाल तिवारी पुत्र लीलाधर तिवारी त्रिमूर्ति मंदिर शिवम पुरम कॉलोनी हिम्मतपुर थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 42 वर्ष
3- योगेश जोशी पुत्र नंद बल्लभ जोशी निकट गुरुद्वारा कमलवा गांजा उम्र 40 वर्ष
4- श्रीकांत यादव पुत्र रामचंद यादव निवासी सिद्ध कॉलोनी आरटीओ रोड थाना मुखानी उम्र 43 वर्ष
5- हीरा सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी दयाल विहार आरटीओ ऑफिस थाना मुखानी उम्र 40 वर्ष
6- भूपेंद्र सिंह पुत्र कठे लाल निवासी गोलू देवता कॉलोनी हिम्मतपुर तल्ला मुखानी उम्र 40 वर्ष
7- राजेंद्र सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी जयदेवपुर निकट यूनिवर्सल स्कूल मुखानी उम्र 30 वर्ष
8- कल्याण सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी वैष्णो कॉलोनी गोविंदपुर गढ़वाल मुखानी उम्र 42 वर्ष
9- संजय सिंह मेहरा पुत्र बलवंत सिंह मेहरा निवासी निकट शिव मंदिर हिम्मतपुर तल्ला मुखानी उम्र 36 वर्ष
बरामदगी-
1,020,00 रूपए व 52 ताश के पत्ते।
थाना बनभूलपुरा पुलिस ने 07 जुआरियों को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 07 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा, 52 तास के पत्ते व नगदी 10140 रुपये के साथ किया गिरफ्तार किया गया । उक्त सभी के विरुद्ध थाने में मु0अ0स0 202/24 धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है

।
गिरफ्तारी-
1- संजय कश्यप पुत्र राम चन्द्र कश्यप निवासी दुर्गा कालोनी धानमील हल्द्वानी नैनीताल उम्र 36 वर्ष
(2) विपुल गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी इन्द्रानगर रा0इ0 का0 के पास थाना बनभूलपुरा नैनीताल 26 वर्ष
(3) भारत पुत्र राम दास निवासी मंगल पडाव कुडे कट्टे के आगे हल्द्वानी 25 वर्ष
(4) शुभम पुत्र बलवीर सिह निवासी रामपुर रोड सरगम हाल के पास हल्द्वानी 28 वर्ष
(5) विनोद पुत्र छोटे लाल निवासी गाँधी नगर थाना बनभूलपुरा नैनीताल 28 वर्ष
(6) रोहित पुत्र पप्पू राजपूत मगल पडाव मछली बाजार पाण्डे गार्डन हल्द्वानी 27 वर्ष
(7) निक्की पुत्र आनन्द प्रकाश गांधी नगर थाना बनभूलपुरा नैनीताल 28 वर्ष
बरामदगी-
एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा, 52 तास के पत्ते व नगदी 10,140 रु के साथ गिरफ्तार किया गया है।















Leave a Reply