गुमशुदाओं की तलाश एवम् पुनर्वास हेतु नैनीताल पुलिस ने चलाया ऑपरेशन स्माइल ।

नैनीताल | उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रत्येक वर्ष गुमशुदाओँ की तलाश एवम् पुनर्वास हेतु व्यापक स्तर पर “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जाता है । जिसमे सार्थक प्रयास परिलक्षित होने के फलस्वरूप सपूर्ण राज्य में दिनांक 15.10.2024 से 15.12.2024 तक 02 माह हेतु पुनः आपरेशन स्माईल अभियान चलाए जाना है ।

जिस क्रम में प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी/ नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माईल जनपद नैनीताल द्वारा जनपद में गुमशुदा बालक/ बालिका/ पुरुष/ महिला तलाश हेतु आपरेशन स्माईल में गठित टीम एवं अन्य विभागों के साथ पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में गोष्ठी आयोजित की गयी ।

गोष्ठी में उपस्थित समस्त सदस्यों से पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा- निर्देशों के अनुरुप अभियान को सफल बनाये जाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही कर गुमशुदाओं की बरामदगी करने के निर्देश दिये गये:–

▪उक्त अभियान में वर्ष 2017 से अभियान की समाप्ति तक बरामद हेतु शेष गुमशुदा बच्चों, पुरुषों एवं महिलाओं की तलाश किया जाय।

▪प्रत्येक तलाशी टीम में गुमशुदा / बरामद बच्चों व महिलाओं से पूछताछ हेतु एक महिला पुलिसकर्मी भी अनिवार्य रुप से नियुक्त की जायेगी ।

▪प्रत्येक टीमों की सहायता हेतु 01-01 विधिक (अभियोजन अधिकारी) भी नियुक्त करें।

▪ अभियान हेतु अन्य सम्बन्धित विभागों / संस्थाओं यथा सी0डब्ल्यू0 सी0, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अभियोजन, श्रम विभाग,आश्रय गृह, एन0जी0ओ0 एवं चाइल्ड हेल्पलाईन की सहभागिता भी अपेक्षित है।

▪जनपद व अन्य राज्यों के ऐसे स्थान जहाँ गुमशुदाओं के मिलने की सम्भावना अधिक है , जैसे- शेल्टर होम्स / नारी निकेतन / वृद्धाश्रम / संप्रेक्षण गृह / विशेष गृह / ढाबे / कारखाने / बस अड्डे / रेलवे स्टेशन / धार्मिक स्थान / आश्रम / धर्मशाला आदि में विशेष रुप से गुमशुदाओं को तलाश किया जाये ।

▪गुमशुदाओं का मिलान प्रदेश / सीमावर्ती राज्यों में बरामद लावारिस शवों से भी किया जाये ।

▪ बरामदगी हेतु शेष पंजीकृत गुमशुदाओं तथा बालगृह दाखिल किये गये ऐसे बच्चे जिनके परिजनों की कोई जानकारी नहीं हो पायी है का विवरण Track The Missing Child पोर्टल में अवश्य अपलोड किया जाये ।

▪गुमशुदाओं को बरामद किये जाने हेतु नियमानुसार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाये

▪पाये गये ऐसे गुमशुदा जिनके परिजनों की जानकारी नहीं हो पायी हो , के परिजनों की तलाश हेतु नियमानुसार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार- प्रसार किया जाये ।

▪गुमशुदाओं के बरामद होने पर उनकी सुपुर्दगी / पुनर्वास के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जाये ।

▪बरामद बच्चों / महिला / पुरुषों / के सम्बन्ध में किसी अपराध के घटित होने की जानकारी मिलने पर नियमानुसार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाये ।

▪गुमशुदाओं की शत-प्रतिशत बरामदगी हेतु पूर्ण प्रयास किये जायें । अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये ।

▪तलाशी टीम द्वारा अभियान में मात्र खानापूर्ति न की जाये ।

गोष्ठी में पुलिस विभाग से म0उ0नि0 मंजू ज्याला प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सैल व उ0नि0 तारा सिंह राणा थाना रामनगर, अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी थाना लालकुआं , अ0उ0नि0 हरभजन सिंह थाना भवाली, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा शिल्पी जोशी बाल विकास अधिकारी, संजीव सिंह श्रम विभाग, प्रकाश काण्डपाल अभियोजन अधिकारी, डॉ0 स्वेता एससीएमओ हल्द्वानी, दीक्षा लटवाल व  मानस जोशी वीरांगना संस्था, राहुल शर्मा एसओएस भीमताल, विनोद कुमार टम्टा व रविन्द्र रौतेला सीडब्लूसी, प्रकाश चन्द्र पाण्डे धरोहर संस्था, किरन पन्त डीपीओ चाईल्ड हैल्प लाईन,शाहिन फातिमा सदस्य किशोर न्याय बोर्ड आदि सदस्य शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *